पति ने मोदी से लगाई गुहार – बंद करो क्राइम पेट्रोल
जब से मोदी सरकार आई है लोग अजीबोगरीब फार्मईशे ले कर उनके पास चले जाते है
पिछले कुछ दिनो से एक व्यक्ति जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहा है. माना जाता है कि वह अपनी बीवी से परेशान हैं.
और परेशानी का कारण बीवी की बेवफाई नही बल्कि उसकी क्राइम पेट्रोल देखने की आदत है.
नौकरी के सिलसिले में पति ज्यादातर बाहर ही रहता है इस कारण पत्नी ने अकेलापन दूर करने के लिए टीवी का सहारा लिया.
सास बहू और बिग बॉस जैसे कार्यक्रम से बोर हो जाने के बाद पत्नी ने क्राइम पेट्रोल के कुछ एपिसोड देख लिए.
फिर क्या था, ये आदत बन गई. बिना क्राइम पेट्रोल देखे पत्नी सोने नहीं जाती थी.
ये आदत इस तरह से लत बन गई कि पत्नी सुबह उठकर भी एक दो एपिसोड्स निपटाने मे लग जाती थी.
पति बिचारा रोज की बात करने के लिए भी तरसने लगा. चुन्नू मुन्नू की पढ़ाई और तबीयत की खबर से लेकर अपनी पत्नी की सुरीली आवाज़ इन सब से वो अपने आपको दूर जाता देख रहा था.

Image Courtesy : http://www.sonyliv.com/details/show/4615507371001/Cime-Patrol-Satark
जब हमारे मीडिया कर्मी ने पूछा कि पति ने सीधे पत्नी से इस बारे में बात क्यु नही कि तो पति ने कहा कि उसे डर है कि ऐसा करने पर पत्नी उसकी बेलन से पिटाई कर सकती है. और तो और कुछ दिनो बाद करने वाले नए “हनीमून ” से भी हाथ धोना पड़ सकता है.
अब मोदी को ही अपने प्यार का रक्षक समझ कर वो धरने पर बैठ गया है
अब देखने वाली बात यह है कि क्या मोदी इस पति के लिए अच्छे दिन और अच्छी रात ला पाते हैं कि नही